ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

नयी दिल्ली : कर्नाटक के अनेकल के समीप पटरी पर एक बड़ा पत्थर गिरने से आज बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटर सिटी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कम से कम 11 यात्री मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए. इस घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:36 PM
नयी दिल्ली : कर्नाटक के अनेकल के समीप पटरी पर एक बड़ा पत्थर गिरने से आज बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटर सिटी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कम से कम 11 यात्री मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए. इस घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की जांच के आदेश दिए और हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि आयुक्त(रेलवे सुरक्षा) इस हादसे की जांच करेंगे. प्रभु ने ट्वीट किया ‘‘कर्नाटक में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा घाट प्रखंड पर बड़े पत्थर गिर गए और ट्रेन प्रभावित हुई. सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी सहायता के साथ मौके पर पहुंचने का आदेश दिया.’’ दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए रेल मंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया.
गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये और मामूली तौर पर घायल हुए लोगों में से प्रत्येक को 20,000 रुपये दिए जाएंगे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ प्रभु घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी के डिब्बे अनेकल के समीप पटरी से उतर गए जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 60 से अधिक घायल हो गए. इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बज कर 40 मिनट पर कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अनेकल-होसुर के बीच यह दुर्घटना हुई और ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए.
सुबह 6.15 में बेंगलुरु से ट्रेन रवाना हुई थी
रेलवे ने बताया कि ट्रेन सुबह छह बज कर 15 मिनट पर बेंगलुरु से रवाना हुई थी और 45 किमी दूर बेंगलोर सिटी सलेम प्रखंड पर अनेकल रोड और होसुर के मध्य सात बज कर लगभग 35 मिनट पर उसके डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि एक बोल्डर पटरी पर गिरा जिससे ट्रेन टकरायी. उन्होंने ट्वीट किया ‘‘मैं निजी तौर पर नजर रखे हुए हूं और राज्य एवं स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हूं.’’ प्रभु ने कहा कि उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी मदद के साथ मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है. कानून मंत्री सदानंद गौड़ा दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
वहीं, बेंगलुरु संभागीय रेलवे प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया ‘‘अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.’’ कर्नाटक के गृह मंत्री के जे जॉर्ज ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘‘कम से कम पांच से छह लोगों की मौत हुई है. बचाव और राहत अभियान जारी हैं इसलिए हताहतों की वास्तविक संख्या का पता कुछ समय बाद ही चल पाएगा.’’ प्रभु ने कहा कि जवाबदेही तय करने के लिए जांच के और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह ‘‘कार्रवाई’’ पर नियमित नजर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version