वैलेंनटाइन डे पर अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता को देंगे दिल्ली का तोहफा
नयी दिल्ली : वैलेंनटाइन डे के दिन दूसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने जा रहे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए यह दिन यादगार होगा. 14 फरवरी को पद और गोपनीयता की शपथ के साथ ही राजधानी दिल्ली में बदलाव की लहर देखने को मिलेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत बाद केजरीवाल […]
नयी दिल्ली : वैलेंनटाइन डे के दिन दूसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने जा रहे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए यह दिन यादगार होगा. 14 फरवरी को पद और गोपनीयता की शपथ के साथ ही राजधानी दिल्ली में बदलाव की लहर देखने को मिलेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत बाद केजरीवाल का बोलबाला चारों ओर और बढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली फतह के तुरंत बाद ही अरविंद केजरीवाल ने अपनी जीत के लिए पत्नी सुनीता केजरीवाल को धन्यवाद कहा. पहली बार एक सभा में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच सुनीता केजरीवाल का परिचय कराया.
लगातार दूसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने चले अरविंद केजरीवाल और सुनीता की प्रेम कहानी भी काफी लंबी चली. चार साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अरविंद केजरीवाल ने सुनीता से प्यार का इजहार किया. चुनाव परिणाम के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से पत्नी सुनीता का आभार व्यक्त कर फोटो शेयर किया.
यूं किया अरविंद केजरीवाल ने प्यार का इजहार
राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी ,(आइआरएस) में ट्रेनिंग के दौरान सुनीता और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई. बचपन से ही सच्चे और ईमानदार जीवनसाथी के सपने देख रही सुनीता की तलाश अरविंद केजरीवाल से मिलकर पूरी हो गयी. करीब चार साल के इंतजार के बाद केजरीवाल ने सुनीता से दिल की बात कही. दिल्ली की सुनीता और हरियाणा हिसार के रहने वाले अरविंद केजरीवाल की वर्ष 1994 में सगाई हो गयी. नवंबर में प्रशिक्षण के दौरान ही दोनों विवाह सूत्र में बंध गये. एक साल बाद ही उनके घर हर्षिता का जन्म हुआ. केजरीवाल के घर 2001 में बेटे पुलकित का जन्म हुआ.
सुनीता केजरीवाल का खयाल रखने में भी कोई कोताही नहीं बरतती हैं. दिल्ली के आयकर विभाग में एडिशनल कमिश्नर पद पर कार्यरत सुनीता हर सुबह ऑफिस जाने से पहले अरविंद केजरीवाल के लिए भोजन तैयार करके जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी केजरीवाल के खानपान को लेकर सख्त हिदायद दे रखी है. सुनीता अरविंद केजरीवाल की खांसी को लेकर उन्हें हमेशा गर्म पानी ही देती हैं.
बेहद साधारण जीवनशैली व्यतीत करने वाले अरविंद केजरीवाल ने अपने 49 दिन के कार्यकाल में लोगों का मन जीत लिया. इसी का परिणाम मिला कि इस बार राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा केजरीवाल के माथे बंधा. पति के हर फैसले में उनका साथ देनेवाली सुनीता ने नौकरी छोड़कर देश सेवा के लिए जीवन देने के फैसले पर भी उनके साथ खड़ी नजर आयीं. केजरीवाल दिल्ली स्थित कौशांबी में अपने माता -पिता के साथ रहते हैं यह घर आईआरएस अधिकारी उनकी पत्नी सुनीता को मिला हुआ है.