नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 26 फरवरी को अपने पोते तेज प्रताप सिंह यादव के विवाह पर आमंत्रित किया.तेज प्रताप उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. वह यहां 26 फरवरी को राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद की सबसे छोटी पुत्री राज लक्ष्मी के साथ विवाह सूत्र में बंधेंगे. कुछ दिन पहले लालू ने भी सोनिया से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि कल मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी विवाह में शामिल होने का निमंत्रण दिया. दूसरी तरफ लालू यादव ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात करके उन्हें अपनी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया.