शीला दीक्षित और अबांनी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच आगे बढ़ेगीः सिसोदिया
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि कल शपथ लेने वाली दिल्ली की आप सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर आगे बढेगी. उन्होंने यहां साथ साक्षात्कार में कहा कि पिछले साल […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि कल शपथ लेने वाली दिल्ली की आप सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर आगे बढेगी.
उन्होंने यहां साथ साक्षात्कार में कहा कि पिछले साल केजरीवाल के 49 दिनों के शासनकाल के दौरान दर्ज किए गए सारे मामलों पर आगे बढा जाएगा.जब सिसोदिया से पूछा गया कि पिछले साल आप सरकार द्वारा मुकेश अंबानी और तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी तथा दीक्षित के खिलाफ भी आरोपों पर आगे कदम बढाया जाएगा, उन्होंने जवाब दिया, ‘‘बिल्कुल, निश्चित तौर पर.’’
पिछले साल 11 फरवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने के जी बेसिन की प्राकृतिक गैस के दामों में वृद्धि में कथित साठगांठ को लेकर मोइली, उनके पूर्ववर्ती मुरली देवडा (जिनका निधन हो गया है) और आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.तत्कालीन आप सरकार ने वर्ष 2010 में राष्ट्रमंडल खेल के दौरान स्टरीट लाइटों की खरीद में घोटाले की भी जांच का आदेश दिया था. इस घोटाल में शीला दीक्षित की भूमिका संदेह के दायरे में है.