ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच धराशायी, आईसीयू में भर्ती
शिवपुरी (मप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उस समय बाल बाल बच गये जब एक कार्यक्रम में उनका मंच टूट गया. इस घटना में क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें जिला चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के […]
शिवपुरी (मप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उस समय बाल बाल बच गये जब एक कार्यक्रम में उनका मंच टूट गया. इस घटना में क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें जिला चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पिछले दो दिनों से हैं. आज उन्हें शिवपुरी से गुना लौटना था. जब वे वापस जा रहे थे तभी आगरा मुंबई मार्ग पर स्थित ग्राम बदरवास में आयोजित बालीवाल मैच का उद्घाटन करना था. जब वह मंच पर भाषण दे रहे थे तभी ग्रामीण भी मंच पर चढ गये और अधिक वजन से मंच धराशायी हो गया.
मंच के धराशायी होने से सिंधिया सहित अन्य लोग भी नीचे गिर गये लेकिन सौभाग्य से सिंधिया को चोट नहीं आई, लेकिन जिला कांगे्रस अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक रामसिंह यादव मंच की एक बल्ली सीने में लग गयी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये. सिंधिया यादव को पकडकर उनकी गाडी तक ले गये और उन्हें शिवपुरी के लिये रवाना किया. यादव को शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. यादव की गाडी जाने के बाद सिंधिया गुना के लिये रवाना हो गये.