चार दिन के दौरे पर रविवार को भारत पहुंचेंगे श्रीलंकाई राष्ट्रपति
नयी दिल्ली : श्रीलंका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद मैत्रीपाला सिरीसेना अपने पहले विदेश दौरे पर रविवार को यहां पहुंचेंगे और अपनी चार दिन की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और श्रीलंका में शांति एवं सुलह प्रक्रिया समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को श्रीलंकाई […]
नयी दिल्ली : श्रीलंका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद मैत्रीपाला सिरीसेना अपने पहले विदेश दौरे पर रविवार को यहां पहुंचेंगे और अपनी चार दिन की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और श्रीलंका में शांति एवं सुलह प्रक्रिया समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को श्रीलंकाई राष्ट्रपति के दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देश समझौते एवं ढांचे की घोषणा के लिहाज से ठोस बातचीत पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि सिरीसेना के दौरे में अर्थव्यवस्था, शांति एवं श्रीलंकाई सुलह प्रक्रिया के महत्वपूर्ण मुद्दे समेत सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
भारत को उम्मीद है कि श्रीलंका की नई सरकार श्रीलंका में सभी वर्गों के बीच सौहार्द के निर्माण के लिए वास्तविक एवं प्रभावी सुलह की नींव पर देश का विकास करेगी.उन्होंने कहा कि 63 साल के सिरीसेना रविवार को यहां पहुंचेंगे. वह 16 फरवरी को भारतीय नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और 17 फरवरी को बौद्ध धार्मिक स्थल बोधगया की और 17 फरवरी को तिरुपति के हिन्दू मंदिर की यात्रा करेंगे. इसके बाद वह 18 फरवरी को वापस लौट जाएंगे. गत नौ जनवरी को महिन्दा राजपक्षे को हराकर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले सिरीसेना ने संकेत दिया है कि वह भारत के साथ करीबी रिश्ते चाहते हैं.
सिरीसेना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलेंगे जो उनके सम्मान में एक रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे. तमिलनाडु में रह रहे श्रीलंका के 1,00,000 शरणार्थियों की घर वापसी के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश इस मुद्दे पर संपर्क में हैं और दोनों ने श्रीलंकाई नागरिकों के स्वैच्छिक रुप से घर वापसी को लेकर पिछले महीने बातचीत की थी.