दिल्ली में निशुल्क वाई-फाई देने की दिशा में काम शुरु
नयी दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता संभालने से पहले ही मुख्य सचिव डी एम सपोलिया ने पार्टी के चुनावी वादों पर काम करना शुरु कर दिया है और अधिकारियों को शहर में निशुल्क वाई-फाई सुविधा देने तथा 20 नये कॉलेज बनाने के लिए तत्काल पुख्ता योजना बनाने का निर्देश दिया […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता संभालने से पहले ही मुख्य सचिव डी एम सपोलिया ने पार्टी के चुनावी वादों पर काम करना शुरु कर दिया है और अधिकारियों को शहर में निशुल्क वाई-फाई सुविधा देने तथा 20 नये कॉलेज बनाने के लिए तत्काल पुख्ता योजना बनाने का निर्देश दिया है. सपोलिया ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से वाई-फाई पर तत्काल एक पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने को कहा है.
सूत्रों ने बताया कि सपोलिया ने लोक निर्माण विभाग को भी राष्ट्रीय राजधानी में 20 नये कॉलेज तथा दो लाख सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए योजना तैयार करने को कहा. अधिकारी ने यह भी कहा कि आईटी विभाग के अधिकारियों को काम पूरा करने के लिए तीन से चार दिन का वक्त दिया गया है. सूत्रों ने यह भी कहा, नये मंत्रियों के शपथ लेने के बाद विभाग के अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल को निशुल्क वाई-फाई के मुद्दे पर प्रस्तुतिकरण देना होगा.