राष्ट्रपति का प्रिय ट्यूलिप होगा मुगल गार्डन में आकर्षण का केंद्र
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस सीजन में पहली बार मुगल गार्डन के सजे-संवरे लॉन का दीदार करने के लिए आये जिसे आज से आम जनता के लिए खोला जाएगा. मुखर्जी ने कल यहां उद्यानोत्सव-2015 का उद्घाटन किया और अपने प्रिय ट्यूलिप के बारे में पूछे जाने पर कहा, मुझे ट्यूलिप अच्छे लगने लगे […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस सीजन में पहली बार मुगल गार्डन के सजे-संवरे लॉन का दीदार करने के लिए आये जिसे आज से आम जनता के लिए खोला जाएगा. मुखर्जी ने कल यहां उद्यानोत्सव-2015 का उद्घाटन किया और अपने प्रिय ट्यूलिप के बारे में पूछे जाने पर कहा, मुझे ट्यूलिप अच्छे लगने लगे हैं. ये पूरी तरह खिले हुए हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि वह दो महीने बाद मुगल गार्डन में आये हैं. डॉक्टरों ने उन्हें सेहत की वजह से केवल किताबें पढने तक सीमित रख रखा था.
मुस्कराते हुए राष्ट्रपति ने कहा, उन्हें 13 दिसंबर, 2014 को आराम की सलाह दी गयी थी. आज 13 फरवरी, 2015 है. मैं ठीक दो महीने बाद मुगल गार्डन में आया हूं. उस दिन शनिवार था. आज शुक्रवार है. मुखर्जी ने ट्यूलिप में खासी दिलचस्पी दिखाई. लाल, पीले, गुलाबी, बैगनी के साथ नारंगी रंग मिले और सफेद रंग के करीब 10,000 ट्यूलिप इस बार मुगल गार्डन में कश्मीर का एहसास करा रहे हैं. इस दौरान मौसम भी खुशनुमा है.