नयी दिल्ली : दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा लेनी होगी, अन्यथा उन्हें दिल्ली पुलिस को लिखित रुप में देना होगा कि उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली इस सुरक्षा की जरुरत नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिलती है लेकिन केजरीवाल ने पिछले कार्यकाल में कोई सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था. आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केजरीवाल इस बार भी जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी भावी मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा कवर लेने के लिए मनाने में मदद करने के लिए आप नेताओं के साथ जल्द ही एक बैठक करेंगे. आप नेता आशुतोष ने बुधवार को कहा था कि केजरीवाल जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेंगे क्योंकि लोगों के साथ संपर्क करने में इससे दिक्कत आएगी.