12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेड प्लस सुरक्षा के लिए केजरीवाल को मनाया जाएगा

नयी दिल्ली : दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा लेनी होगी, अन्यथा उन्हें दिल्ली पुलिस को लिखित रुप में देना होगा कि उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली इस सुरक्षा की जरुरत नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिलती है लेकिन केजरीवाल ने पिछले कार्यकाल में कोई सुरक्षा […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा लेनी होगी, अन्यथा उन्हें दिल्ली पुलिस को लिखित रुप में देना होगा कि उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली इस सुरक्षा की जरुरत नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिलती है लेकिन केजरीवाल ने पिछले कार्यकाल में कोई सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था. आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केजरीवाल इस बार भी जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी भावी मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा कवर लेने के लिए मनाने में मदद करने के लिए आप नेताओं के साथ जल्द ही एक बैठक करेंगे. आप नेता आशुतोष ने बुधवार को कहा था कि केजरीवाल जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेंगे क्योंकि लोगों के साथ संपर्क करने में इससे दिक्कत आएगी.

जेड प्लस सुरक्षा के तहत 12 सशस्त्र कमांडो स्वचालित बंदूकों के साथ चौबीसों घंटे केजरीवाल की हिफाजत करेंगे. सख्त सुरक्षा कवर के तहत सशस्त्र गार्ड उनके आवास पर रखे जाएंगे और आगंतुकों को दरवाजेनुमा मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. केजीवाल के इधर-उधर जाने के दौरान पायलट कार के पीछे दो एस्कार्ट कार होंगी जिनमें सुरक्षाकर्मी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें