संघ प्रमुख ने बंद कमरे में की पूर्व प्रचारकों से मंत्रणा

उन्नाव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज यहां संघ के समर्पित पूर्व प्रचारकों के साथ बैठक की.भागवत ने संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय विचार मंथन शिविर के समापन पर एसबीएम इंटर कालेज के सभागार में संघ के पूर्व प्रचारकों की बैठक में शिरकत की.इस बैठक में संघ के पूर्व प्रचारकों को छोडकर अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 3:27 PM

उन्नाव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज यहां संघ के समर्पित पूर्व प्रचारकों के साथ बैठक की.भागवत ने संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय विचार मंथन शिविर के समापन पर एसबीएम इंटर कालेज के सभागार में संघ के पूर्व प्रचारकों की बैठक में शिरकत की.इस बैठक में संघ के पूर्व प्रचारकों को छोडकर अन्य किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी.

संघ के कुछ पदाधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में अवध प्रांत के प्रचारक संजय तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.इस विचार-मंथन बैठक में अवध प्रान्त के 13 जिलों और 22 अन्य जिलों से लगभग 200 पूर्व प्रचारकों ने भाग लिया.हालांकि किसी भी पदाधिकारी ने बैठक में उठे मुद्दों के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया.
संघ द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय विचार मंथन शिविर के समापन पर सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.किसी के माध्यम से कोई बात बाहर ना जाये इसलिए उपस्थित लोगों के मोबाइल फोन भी बंद करा दिये गये थे. बैठक में संबोधन के बाद भागवत कानपुर रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version