11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

290 किमी तक वार करने वाली ब्रहमोस सुपसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परिक्षण

नयी दिल्ली : भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का आज नौसेना के नवीनतम विध्वंसक आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण कर लिया है. ब्रहमोस सुपरसोनिक 290 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेद सकता है. गोवा के तट से किया गया यह परीक्षण त्रुटिरहित रहा और यह मिसाइल अपने सभी निर्धारित मानकों पर खरी उतरी. आईएनएस कोलकाता […]

नयी दिल्ली : भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का आज नौसेना के नवीनतम विध्वंसक आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण कर लिया है. ब्रहमोस सुपरसोनिक 290 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेद सकता है.
गोवा के तट से किया गया यह परीक्षण त्रुटिरहित रहा और यह मिसाइल अपने सभी निर्धारित मानकों पर खरी उतरी. आईएनएस कोलकाता की सबसे अधिक ब्रह्मोस मिसाइलें दागने की क्षमता है.उसे 16 अगस्त 2014 को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि जहां सामान्यत: एक जहाज की आठ मिसाइलें दागने की क्षमता होती है वहीं आईएनएस कोलकाता ताबड़तोड़ 16 ब्रह्मोस मिसाइलें दाग सकता है.
यह इस श्रेणी का पहला (जंगी) जहाज है तथा दो ऐसे और जहाजों पर काम चल रहा है. ये तीनों जहाज मुख्य लड़ाकू हथियार के रूप में ब्रह्मोस मिसाइल से लैस हैं.
इन जहाजों पर उपयोग में लाए जा रहे यूनिवर्सल वर्टिकल लांचर (यूवीएलएम) का अनोखा डिजाइन है और उसे ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित एवं पेटेंट कराया गया है.
एक सरकारी बयान में बताया गया है कि यूवीएलएम में स्टील्थ के फायदे हैं और वह किसी भी दिशा में मिसाइल को उर्ध्‍वाधर दागने की इजाजत प्रदान करता है.
ब्रह्मोस प्रमुख सुधीर मिश्र ने इस सफल मिशन पर अपनी टीम एवं नौसेना को बधाई दी. इस मिसाइल को पहले ही सेना और नौसेना में शामिल कर लिया गया है और अब उसका वायुसेना संस्करण परीक्षण के अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें