जोधपुर हमले के बाद मारे गए गवाह का परिवार से दहशत में

मुजफ्फरनगर: यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम बापू के खिलाफ चल रहे मामले में मार डाले गए एक गवाह अखिल गुप्ता का परिवार जोधपुर में आसाराम के खिलाफ चल रहे एक अन्य मामले के गवाह पर किए गए हमले के बाद से दहशत में है. आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज यहां बताया कि अखिल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 4:11 PM
मुजफ्फरनगर: यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम बापू के खिलाफ चल रहे मामले में मार डाले गए एक गवाह अखिल गुप्ता का परिवार जोधपुर में आसाराम के खिलाफ चल रहे एक अन्य मामले के गवाह पर किए गए हमले के बाद से दहशत में है.
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज यहां बताया कि अखिल का परिवार दहशत में है और हमले के बाद उनकी सुरक्षा अहम मुद्दा बन गई है. ठाकुर ने कल यहां अखिल के परिवार वालों से मुलाकात की थी. अभियोजन पक्ष के एक गवाह राहुल सचान पर कल हमला किया गया था. उस समय वह जोधपुर में अदालत से बाहर आने के बाद पुलिस की गाड़ी में बैठ रहा था.
राहुल आसाराम के सेवादारों में से एक है. ठाकुर ने बताया कि इन परिस्थितियों में मृतक के पिता नरेश गुप्ता, मां दीपा और पत्नी सहित परिवार के बयान आपराधिक दंड संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराना जरूरी है.
उन्होंने बताया कि अखिल के परिवार का आरोप है कि आसाराम के सहयोगी उसे धमका रहे हैं और आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. इस बीच, न्यू मंडी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक करमवीर सिंह ने आज कहा कि पुलिस ने परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की है और इलाके में चार पुलिस गार्ड तथा एक पुलिस वैन भी तैनात है.
आसाराम के रसोइया और सहायक रहे अखिल गुप्ता को 11 जनवरी को मुजफ्फरनगर में गोली मार दी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. उसकी हत्या के आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version