केजरीवाल के घर के बने खाने का आनंद उठाया नये मंत्रियों ने
नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों को आज दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल के घर का पका हुआ भोजन कराया गया. एक मंत्री ने कहा, ‘‘रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया समेत सभी छह नये मंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल के केबिन में घर के बने भोजन […]
नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों को आज दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल के घर का पका हुआ भोजन कराया गया.
एक मंत्री ने कहा, ‘‘रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया समेत सभी छह नये मंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल के केबिन में घर के बने भोजन का आनंद उठाया जो खासतौर पर उनके घर से लाया गया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भोजन बहुत स्वादिष्ट था और हम सबने उसका आनंद उठाया.’’
केजरीवाल ने अपने सभी मंत्रियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की और उसके बाद सभी ने केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर से आये भोजन का लुत्फ उठाया. केजरीवाल और अन्य मंत्री जब यहां सचिवालय पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. केजरीवाल को मुख्य सचिव डी एम सपोलिया उनके केबिन तक लेकर गये जहां अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी नये मंत्रियों का अभिवादन किया.