हमले को एंटनी ने आतंकी हमला बताया,विपक्ष को आपत्ति

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद :रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने लोस में पाक हमले पर बयान देते हुए कहा कि हमलावर पाक फौज की वर्दी में थे. रक्षा मंत्री के इस बयान पर बीजेपी नेता अरूण जेटली ने विरोध जताया है. जेटली ने रक्षा मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके इस बयान से पाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 11:00 AM

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद :रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने लोस में पाक हमले पर बयान देते हुए कहा कि हमलावर पाक फौज की वर्दी में थे. रक्षा मंत्री के इस बयान पर बीजेपी नेता अरूण जेटली ने विरोध जताया है. जेटली ने रक्षा मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके इस बयान से पाक बच सकता है. ऐसा बयान पाक को मुकरने का मौका दे सकता है.


सरकार ने आज संसद को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान की ओर से बार बार किए जा रहे नियंत्रण रेखा के उल्लंघन को रोकने के लिए देश की सेना सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार है.पाकिस्तान द्वारा रात्रि दो बजे जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट घात लगाकर भारतीय सेना के पांच जवानों को मौत के घाट उतारे जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि 2012 में एक जनवरी से पांच अगस्त की अवधि की तुलना में पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष इसी अवधि में घुसपैठ के प्रयासों की संख्या दोगुनी हो गयी है.

उन्होंने बताया कि इस साल युद्धविराम संबंधी 57 उल्लंघन भी हुए हैं जो पिछले साल की इस अवधि के उल्लंघनों से 80 फीसदी अधिक हैं. एंटनी ने बताया कि आज तड़के घात लगाकर किया गया यह हमला पाक सेना के वर्दीधारी व्यक्तियों सहित पूरी तरह से हथियारों से लैस लगभग 20 आतंकवादियों द्वारा किया गया था.रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ हम इस अकारण घटना की कड़ी निंदा करते हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के साथ राजनयिक माध्यमों के जरिए कड़ा विरोध दर्ज किया है. मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेना नियंत्रण रेखा की अनुल्लंघनीयता को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को तैयार है.’’ उन्होंने कहा कि सरकार उन शहीदों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने अपने कर्तव्य की खातिर सर्वोच्च बलिदान दिया.

रक्षा मंत्री के जवाब से असहमति जताते हुए भाजपा सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की बैठक कुछ ही देर बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.

इससे पूर्व,शून्यकाल के दौरान सपा के मुलायम सिंह यादव और भाजपा के यशवंत सिन्हा ने इस मुद्दे को उठाते हुए पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिए जाने की जरुरत बतायी थी. गौरतलब है कि हमले में 21 बिहार यूनिट के एक सूबेदार और चार जवान शहीद हो गए. यह हमला रात्रि करीब दो बजे भारतीय सीमा में नियंत्रण रेखा से 450 मीटर की दूरी पर हुआ.


इससे पहले,पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार गोलाबारी करने तथा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या से इनकार किया है.पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, नियंत्रण रेखा पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है क्योंकि हमारे सैनिकों की ओर से संघर्षविराम का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

भारतीय रक्षा सूत्रों ने बताया कि करीब 20 की संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया.

हमले में 21 बिहार यूनिट के एक सूबेदार और चार जवानों की मौत हो गयी. यह हमला कर देर रात करीब दो बजे भारतीय सीमा में नियंत्रण रेखा से 450 मीटर की दूरी पर हुआ.

भारतीय चौकी पर पाकिस्तानी हमला, बिहार रेजीमेंट के पांच जवान शहीद

जम्मू: पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया.

सूत्रों ने कहा कि हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई. मारे गये सभी सैनिक बिहार रेजीमेंट के हैं और उनमें एक सूबेदार भी शामिल है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘‘मुझे सुबह के समय इस खबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गए हैं. उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है.’’उन्होंने कहा, ‘‘इन घटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार में कोई मदद नहीं मिलती है तथा पाकिस्तानी सरकार की हालिया पहलों पर सवालिया निशान लगाता है.’’दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

*जब तक हम उनकी सीमा में घुसकर 50 नहीं मारेंगे, वे हिमाकत करते रहेंगे : संजय राउत
* पाकिस्तानी हमले को लेकर सदन में हंगामा, स्थगित

इस घटना का असर भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली पर पड़ सकता है. बातचीत की बहाली इस महीने के आखिर में होने की संभावना है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात कर सकते हैं.

भारतीय चौकी पर हमले से कुछ घंटे पहले बीएसएफ का एक जवान जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के उस पार से हुई गोलीबारी में घायल हो गया.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर चौकी पर पाकिस्तानी सीमा से कल दिन में 3:55 बजे गोलीबारी की गई.’’उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा की ओर से दो बार गोलियां चलाई गईं और ये गोलियां हेड कांसटेबल राम निवास मीना(20 बटालियन)को लगीं.

बीते 27 जुलाई को बीएसएफ का जवान पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दो बार किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन के दौरान घायल हो गया था. उस दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और कठुआ में भारत-पाक सीमा के निकट की भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 10 घंटों के भीतर दो बार गोलाबारी की थी.

पाकिस्तान ने पिछली तीन जुलाई को उस वक्त पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जब ये पुलिसकर्मी पुंछ के सब्जियान में एक जुलाई को आईडी विस्फोट के मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने गए थे. पिछली 12 जुलाई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लिगे पिंडी इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी. 22 जुलाई को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी.

Next Article

Exit mobile version