10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी कैबिनेट में 32 नए चेहरों को पहली बार दी गई है केंद्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट

मोदी मंत्रिमंडल में पहली बार केंद्रीय मंत्री के तौर शपथ लेने वालों में एसपी सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा कारंदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, बीएल वर्मा, अजय भट्ट, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, एल मुरुगन, निशीत प्रमाणिक, ए नारायणस्वामी, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी शामिल हैं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल 43 नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें से 32 चेहरे ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे नेताओं में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, जदयू के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र यादव और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पारस गुट के नेता पशुपति कुमार पारस प्रमुख हैं.

मोदी मंत्रिमंडल में पहली बार केंद्रीय मंत्री के तौर शपथ लेने वालों में एसपी सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा कारंदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, बीएल वर्मा, अजय भट्ट, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, एल मुरुगन, निशीत प्रमाणिक, ए नारायणस्वामी, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी शामिल हैं.

इनके अलावा, बुधवार को अन्य जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मनडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर और अनुप्रिया पटेल ही ऐसे मंत्री हैं, जो पहले भी केंद्रीय मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेवारी निभा चुके हैं.

कौन क्या?

  • नारायण राणे : कभी शिवसेना के बड़े नेता रहे नारायण राणे 1999 में करीब नौ महीने तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हुए और महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री रहे. साल 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए और कुछ समय बाद राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किए गए. अब वे केंद्र में पहली बार मंत्री बनाए गए हैं.

  • आरसीपी सिंह : जदयू के वर्तमान अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. जदयू के कोटे से राज्यसभा सदस्य केंद्रीय मंत्रिपरिषद में इकलौते सदस्य हैं. पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके आरसीपी सिंह कुछ महीने पहले ही जदयू के अध्यक्ष बने थे.

  • भूपेंद्र यादव : भाजपा के कद्दावर नेता और पार्टी की चुनावी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भूपेंद्र यादव भी पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. वह पेशे से वकील हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.

  • पशुपति पारस : पूर्व केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के भाई और लोजपा (पारस गुट) के नेता पशुपति पारस भी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हुए हैं. इससे पहले उनके भाई रामविलास पासवान मोदी सरकार में मंत्री थे, जिनका पिछले साल निधन हो गया था.

  • अश्विनी वैष्णव : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके पूर्व नौकरशाह अश्विनी वैष्णव भी पहली बार मोदी मंत्रिमंडल के मंत्री बने हैं. वह ओड़िशा से राज्यसभा सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें