आरएसएस की कांग्रेस मुक्त भारत योजना का हिस्सा हैं केजरीवालः दिग्विजय

दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की शानदार जीत को आज एक नया मोड देने का प्रयास किया और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ योजना का हिस्सा हैं. सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ केजरीवाल आरएसएस की कांग्रेस मुक्त भारत योजना का हिस्सा हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 1:56 PM

दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की शानदार जीत को आज एक नया मोड देने का प्रयास किया और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ योजना का हिस्सा हैं.

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ केजरीवाल आरएसएस की कांग्रेस मुक्त भारत योजना का हिस्सा हैं. मैं जानता हूं कि मुङो आरएसएस और केजरीवाल के प्रशंसकों दोनों की ओर से अपशब्द कहे जायेंगे.’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जबर्दस्त जीत के बाद केजरीवाल ने कल दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली.
आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ जब मैं कहता था कि अन्ना आंदोलन के पीछे आरएसएस है तब किसी ने विश्वास नहीं किया, मुङो पागल कहा गया. लेकिन अंतत: मैं सही साबित हुआ और ऐसा इस बार भी होगा.’’ गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि तीन सीट भाजपा के खाते में गई. कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

Next Article

Exit mobile version