हैदराबाद: बिहार में वर्तमान राजनीतिक संकट में नरेन्द्र मोदी का हाथ होने के नीतीश कुमार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि यह स्थिति जदयू के आंतरिक कलह के कारण पैदा हुई.
Advertisement
बिहार के राजनीतिक संकट में मोदी की कोई भूमिका नहीं : वेंकैया नायडू
हैदराबाद: बिहार में वर्तमान राजनीतिक संकट में नरेन्द्र मोदी का हाथ होने के नीतीश कुमार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि यह स्थिति जदयू के आंतरिक कलह के कारण पैदा हुई. संसदीय कार्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जनता दल (युनाइटिड) के […]
संसदीय कार्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जनता दल (युनाइटिड) के नाम में युनाइटिड (एकीकृत) है लेकिन वस्तुत: वह बंटे हुए हैं. वे बंटे हुए हैं, एकजुट नहीं है. केंद्र की इसमें कोई भूमिका नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं. मोदीजी की इसमें कोई भूमिका नहीं है. नीतीश अपनी विफलताओं के कारण मोदी और केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं.’’
वेंकैया ने आरोप लगाया, ‘‘ आपसे (नीतीश से) किसने कहा था कि आप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और किसने कहा था कि जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाये और अब आप उन्हें (मांझी को) इस्तीफा देने के लिए क्यों कह रहे हैं ? वह मोदीजी और केंद्र पर आरोप लगाना चाहते हैं. उन्हें दुष्प्रचार अभियान बंद करना चाहिए.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement