दोस्ती का हाथ एक तरफ से नहीं बढाया जा सकता:फारुक

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या की कडी निन्दा करते हुए केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया पर असर पडेगा. अब्दुल्ला ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ऐसी घटनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 3:19 PM

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या की कडी निन्दा करते हुए केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया पर असर पडेगा.

अब्दुल्ला ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ऐसी घटनाओं से वार्ता प्रक्रिया पर असर पडेगा. भारत की जनता नहीं चाहेगी कि हमारे जवान मरते रहें और हम दोस्ती की बात करें. दोनों बातें एक साथ नहीं हो सकतीं. उन्होंने कहा कि दोस्ती का हाथ एक ही तरफ से नहीं बढाया जा सकता. ‘‘पाकिस्तान को भारतीय जवानों की हत्याएं रोकनी होंगी. यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो वार्ता प्रक्रिया बहाल नहीं हो सकती.’’

गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने इस घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि ऐसे हमलों से दोनों देशों के बीच संबंध ठीक करने में मदद नहीं मिलेगी. ‘‘यदि पाकिस्तान भारत से बेहतर संबंध चाहता है तो ये कोई तरीका नहीं है.’’भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने सरकार से कहा कि वह संसद में स्पष्ट करे कि भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए उसने क्या कदम उठाये. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि सरकार को संसद में स्पष्ट करना चाहिए कि वह भारतीय सैनिकों पर हमले रोकने के लिए क्या कर रही है.

भाजपा के ही जसवंत सिंह ने घटना की निन्दा करते हुए कहा कि यह गंभीर चिन्ता की बात है. पाकिस्तानी सैनिक मध्यरात्रि को पुंछ सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुस आये और एक भारतीय गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें पांच भारतीय सैनिक मारे गये और एक अन्य घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version