नयी दिल्ली : आर्थिक मोर्चे पर सरकार के पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि भारत में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और अर्थव्यवस्था की स्थिति डांवाडोल है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने संसद परिसर में पार्टी की औपचारिक ब्रीफिंग में कहा, सरकार न केवल नियंत्रण रेखा पर विफल हुई है बल्कि स्टॉक बाजार और आर्थिक मोर्चे पर भी विफल हुई है. आज शेयर बाजार में 400 अंकों की गिरावट आई और डालर के मुकाबले रुपये की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा, सरकार बिल्कुल असहाय स्थिति में है.
अर्थव्यवस्था किस ओर जा रही है, किसी को पता नहीं. सिन्हा ने कहा कि भुगतान संतुलन के मोर्चे पर स्थिति गंभीर है, हम लोग नियंत्रण खो चुके हैं. दुनिया देख रही है कि हमारा विदेशी मुद्रा भंडार क्या है और हमारी देनदारी कितनी है. दोनों पर नजर डालें तो पाएंगे कि स्थिति गंभीर है. भाजपा नेता ने कहा कि सरकार नियंत्रण रेखा, प्रशासन, आतंरिक सुरक्षा, तेलंगाना समेत सभी मोर्चो पर विफल रही है.