छल से भारत को दबाया नहीं जा सकता:सोनिया
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सनिकों के मारे जाने की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए आज कहा कि छल की ऐसी खुली कार्रवाई से भारत को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने सरकार से इस मामले में उचित उपाय […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सनिकों के मारे जाने की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए आज कहा कि छल की ऐसी खुली कार्रवाई से भारत को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने सरकार से इस मामले में उचित उपाय करने को कहा.
सोनिया ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट भारतीय सेना के पांच जवानों के मारे जाने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने इस घटना में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और वास्तव में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. गांधी ने कहा कि छल की ऐसी खुली कार्रवाई से भारत को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने सरकार से इस मामले में उचित उपाय करने को कहा.