हुड्डा का बलबीर पाल शाह के इस्तीफे को कमतर करने का प्रयास
चंडीगढ: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पानीपत से कांग्रेस विधायक बलबीर पाल शाह के इस्तीफे को कमतर करने का प्रयास किया और कहा कि उन्हें मीडिया की खबरों के जरिये ही इस बारे में पता चला. हुड्डा ने विकास कार्यों में क्षेत्रीय भेदभाव के आरोपों को भी खारिज किया. हुड्डा ने राज्य […]
चंडीगढ: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पानीपत से कांग्रेस विधायक बलबीर पाल शाह के इस्तीफे को कमतर करने का प्रयास किया और कहा कि उन्हें मीडिया की खबरों के जरिये ही इस बारे में पता चला. हुड्डा ने विकास कार्यों में क्षेत्रीय भेदभाव के आरोपों को भी खारिज किया.
हुड्डा ने राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद पांच बार के विधायक के दो दिन पहले इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैंने मीडिया की खबरों में (शाह के इस्तीफे) इस बारे में पढ़ा लेकिन उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.हुड्डा ने कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक हैं और अगर उनकी कोई चिंता थी तो वह मुझसे निजी रुप से मिल सकते थे.