प्रवीण की पत्नी ने पुलिस से उनके पति का सामान लौटाने को कहा
मुंबई: भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रवीण महाजन की मृत्यु के तीन साल बाद उनकी पत्नी सारंगी ने आज यहां सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाकर उनकी गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किए गए उनके सामानों को लौटाने की मांग की. सारंगी ने अपने आवेदन में कहा है कि उन्होंने मुंबई […]
मुंबई: भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रवीण महाजन की मृत्यु के तीन साल बाद उनकी पत्नी सारंगी ने आज यहां सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाकर उनकी गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किए गए उनके सामानों को लौटाने की मांग की.
सारंगी ने अपने आवेदन में कहा है कि उन्होंने मुंबई पुलिस से प्रमोद महाजन द्वारा अपने भाई प्रवीण को लिखे गए पत्रों के अतिरिक्त उनके कंप्यूटरों और अन्य दस्तावेजों को लौटाने को कहा है.अपने भाई की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए प्रवीण की तीन मार्च 2010 को सजा काटने के दौरान ब्रेन हैमरेज से मृत्यु हो गई थी. मौत से पहले वह करीब ढाई महीने तक कोमा में रहे. उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का जम गया था.
प्रवीण ने 22 अप्रैल 2006 को वरली थाने जाकर दावा किया कि उन्होंने अपने भाई प्रमोद महाजन पर तीन गोलियां दागीं. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रमोद महाजन की तीन मई 2006 को मौत हो गई थी.
निचली अदालत ने प्रवीण को दोषी ठहराया और दिसंबर 2007 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. मुंबई उच्च न्यायालय उनकी अपील पर सुनवाई कर रही थी तभी उनकी मौत हो गई थी.