अहमदाबाद : दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी :आप: अब अपनी गुजरात इकाई में फेरबदल पर विचार कर रही. दरअसल, पार्टी का मानना है कि सिर्फ दिल्ली में मिली जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में संगठन को मजबूत नहीं बनाया जा सकता. इसी कवायद के तहत ‘आप’ प्रदेश इकाई के संयोजक सुखदेव पटेल को पद से हटा सकती है.
‘आप’ के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, नवंबर 2013 में गुजरात में पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी में शामिल पटेल (57) को पद से हटाया जा सकता है और उनकी जिम्मेदारियों को अहमदाबाद के शहरी क्षेत्र तक सीमित किया जा सकता है. ‘आप’ राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति जल्द ही प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी.