19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप नेताओं ने रोड शो किया, मतदाताओं का धन्यवाद किया

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपनी विधानसभाओं में रोड शो और जनसभाएं कर मतदाताओं का धन्यवाद किया और निवासियों से बातचीत की.उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पटपडगंज में रोड शो किया और ‘ईमानदार राजनीति’ का समर्थन करने के लिए लोगों […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपनी विधानसभाओं में रोड शो और जनसभाएं कर मतदाताओं का धन्यवाद किया और निवासियों से बातचीत की.उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पटपडगंज में रोड शो किया और ‘ईमानदार राजनीति’ का समर्थन करने के लिए लोगों का अभार व्यक्त किया. उन्होंने उन्हें ‘प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद करने के लिए ट्वीट किया, ‘‘ ईमानदार राजनीति का समर्थन करने के लिए मैं आपके जज्बे और साहस को सलाम करता हूं.’’

इस बीच, पिछले पांच दिनों से बीमार चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर पर ही रहे और वहां उन्होंने सिसोदिया, कुमार विश्वास और कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की.परिवहन मंत्री गोपाल राय ने रोड शो किया तो संदीप कुमार और जितेंद्र तोमर घर-घर जा कर लोगों से मिले. पूर्व कानून मंत्री और विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनसभाओं के अलावा निवासियों और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें