शिवसेना ने दी भाजपा को नसीहत कहा, कमीसनखोर मुख्यमंत्री का ना करें समर्थन
मुंबई : बिहार की राजनीतिक संकट पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में निशाना साधा है. शिवेसना ने जीतन राम मांझी को भाजपा के समर्थन पर लगाये गये कयासों पर सवाल खड़े किये और भाजपा को सलाह दी कि मांझी को कतई समर्थन ना दें . सामना के संपादकीय में लिखा है अगर भाजपा जीतन […]
मुंबई : बिहार की राजनीतिक संकट पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में निशाना साधा है. शिवेसना ने जीतन राम मांझी को भाजपा के समर्थन पर लगाये गये कयासों पर सवाल खड़े किये और भाजपा को सलाह दी कि मांझी को कतई समर्थन ना दें . सामना के संपादकीय में लिखा है अगर भाजपा जीतन राम मांझी को समर्थन देते है तो अंधेरे को निमंत्रण देने जैसा होगा.
शिवसेना ने समर्थन पर अपना कड़ा विरोध जताते हुए कहा है, भाजपा को यह कदम बिल्कुल नहीं उठाना चाहिए.शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को कमीशनखोर सीएम कहा गया है. साथ ही बिहार के राजनीतिक संकट के पीछे बीजेपी की साजिश की तरफ भी इशारा किया गया है. गौरतलब है कि बिहार में राजनीतिक संकट जारी है .
बिहार विधानसभा में 20 फरवरी को विश्वास मत साबित करना है. इससे पहले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में गृहमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात की. मांझी समर्थक विधानसभा में उनके पक्ष में वोट डालने के लिए भाजपा को साधने की कोशिश में हैं. उन्होंने कैबिनेट विस्तार की बात भी राज्यपाल के सामने रखी है.
233 विधायकों वाली विधानसभा में भाजपा के पास 87 विधायक हैं, जो मांझी को बहुमत के पास पहुंचाने के लिए बहुत जरूरी हैं. मांझी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. वह अपना पत्ता 20 फरवरी को ही खोलेंगे. दूसरी तरफ राज्यपाल ने आज सर्वदलीय बैठक बुलायी है.