महिलाओं को मिली झंझट से मुक्ति, अब पुरुष ही खायेंगे गर्भनिरोधक गोली

नयी दिल्ली : गर्भनिरोधक गोलियों को सिर्फ महिलाओं से जोड़कर देखा जाता है लेकिन अब यह आपके सोचने का नजरिया बदल सकता है. जी हां अब गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल पुरुष भी कर सकते हैं. पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां बाजार में आने वाली है. वैज्ञानिक अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पुरुषों के इस्तेमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:53 AM

नयी दिल्ली : गर्भनिरोधक गोलियों को सिर्फ महिलाओं से जोड़कर देखा जाता है लेकिन अब यह आपके सोचने का नजरिया बदल सकता है. जी हां अब गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल पुरुष भी कर सकते हैं. पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां बाजार में आने वाली है.

वैज्ञानिक अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पुरुषों के इस्तेमाल योग्य कम से कम दो परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. एच2-गैमेनडैजोल है जो शुक्राणु को को पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने देगा और एच2-गैमेनडैजोल उन्हें विकसित होने से रोकगा.
पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियों पर शोध अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर में प्रजनन पर 2001 से शोध कर रहे जीव वैज्ञानिक जोसफ ताश के अनुसार, यदि कोई शुक्राणु नहीं हो तो अंडाणु उर्वर नहीं हो सकता हैं संभावित कंपाउंड जेक्यू1 है जो शरीर को शुक्राणु निर्मित करने की दशा में जाने से रोक देगा.
अभी इस पूरी प्रकिया और शोध में कई सालों को वक्त लगेगा लेकिन वैज्ञानिक इस दिशा में सफल हो रहे हैं. और संभव है कि जल्द से जल्द पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक दवाएं बाजार में मिलने लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version