उतरा बुखार, दफ्तर में पहले दिन के लिए तैयार केजरीवाल

नयी दिल्ली: पिछले पांच दिनों से बुखार से पीड़ित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और आज कार्यालय में अपने पहले दिन के लिए उन्होंने तैयारी कर ली है. आज केजरीवाल मंत्रिमंडल की बैठक भी कर सकते हैं. इस बैठक में विधानसभा के पहले सत्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 1:22 PM

नयी दिल्ली: पिछले पांच दिनों से बुखार से पीड़ित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और आज कार्यालय में अपने पहले दिन के लिए उन्होंने तैयारी कर ली है.

आज केजरीवाल मंत्रिमंडल की बैठक भी कर सकते हैं. इस बैठक में विधानसभा के पहले सत्र से जुडा फैसला लिया जा सकता है.केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बुखार उतर गया. अच्छा महसूस कर रहा हूं. सुबह की सैर और योगा की दोबारा शुरुआत की. चुनाव के कारण ये रुक गए थे. आज कार्यालय में पहला दिन है.
मेरे लिए प्रार्थना करें.’’दिल्ली के मुख्यमंत्री को पिछले कई दिनों से बुखार था. आराम करने के लिए उन्होंने जीत के जश्न को भी बीच में ही छोड दिया था. यहां तक कि शपथ-ग्रहण वाले दिन भी उन्होंने खुद को ठीक रखने के लिए दवाई ली थी.

Next Article

Exit mobile version