मनीष सिसोदिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, बीच में ही छोड़कर गये
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज जमकर हंगामा हुआ. लिहाजा उल्हें बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर जाना पड़ा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों ने हंगामा किया. मीडियाकर्मियों ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर मीडिया के साथ दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज जमकर हंगामा हुआ. लिहाजा उल्हें बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर जाना पड़ा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों ने हंगामा किया. मीडियाकर्मियों ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर मीडिया के साथ दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और हंगामा किया.
हंगामा के बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही भंग कर दिया और चलते बने. दरअसल अरविंद केजरीवाल सरकार ने मीडिया कर्मियों को सेक्रेटेरियट में प्रवेश पर पाबंदी लगा दिया है. इसी बात को लेकर मीडिया कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ज्ञात हो कि इससे पहले भी जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में थी तो मीडिया कर्मियों पर पाबंदी लगाया गया था. गौरतलब हो कि आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था.