संरा अधिकारी ने भारत के गलत मानचित्र का किया इस्तेमाल

नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने जल शिखर सम्मेलन के दौरान आज जम्मू कश्मीर का गलत मानचित्र पेश किया. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में साफ-सफाई की स्थिति पर चर्चा करने के लिए किया गया था.देश में खुले में शौच करने वाली आबादी का अनुपात बताने के लिए वॉश यूनिसेफ इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:55 PM

नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने जल शिखर सम्मेलन के दौरान आज जम्मू कश्मीर का गलत मानचित्र पेश किया. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में साफ-सफाई की स्थिति पर चर्चा करने के लिए किया गया था.देश में खुले में शौच करने वाली आबादी का अनुपात बताने के लिए वॉश यूनिसेफ इंडिया के प्रमुख स्यू कोट्स ने जो मानचित्र दिखाया उसमें जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगा भारतीय क्षेत्र शामिल नहीं था.

संपर्क किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया.’’बाद में यूनिसेफ इंडिया के मुख्य संचार अधिकारी कैरोलिन डेन डल्क ने एक ई-मेल में प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘इस उद्देश्य के लिए मानचित्र का इस्तेमाल दूसरे संगठन के लेख से किया गया है और कमोबेश वही है. इसलिए हो सकता है कि आपको लगता हो कि जम्मू कश्मीर को गलत दर्शाया गया है, वह हमारा उद्देश्य नहीं था.’’

कोट्स ने वाटर एड द्वारा दुनिया के सबसे गरीब समुदायों में स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार के लिए आयोजित ‘इंडिया वाश समिट’ के उद्घाटन सत्र में यह मानचित्र पेश किया. वाटर एड सुरक्षित पानी तक लोगों की पहुंच में सुधार करके उनके जीवन में कायाकल्प करने के लिए काम करने वाली वैश्विक एनजीओ है.

उद्घाटन सत्र में परिचर्चा में शामिल लोगों में नौकरशाह, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और बैंकों के प्रतिनिधि भी थे.कोट्स ने भारत में पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन पर ध्यान केंद्रित किया.

कोट्स ने ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के आगमन से कुछ मिनट पहले अपना प्रेजेंटेशन पूरा किया.सिंह ने तीन दिवसीय ‘इंडिया वॉश समिट’ का उद्घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version