नयी दिल्ली : दिल्ली में आप की राजनीति को मुफ्त सौगात की राजनीति करार देते हुए आरएसएस के मुखपत्र ‘आर्गेनाइजर’ ने कहा है कि इसमें देश के विकास को बाधित करने की क्षमता है. मुखपत्र के नवीनतम संस्करण के संपादकीय में दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों को ‘अद्भुत’ बताया गया है साथ ही अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी की जीत को ‘भयावह’ करार दिया गया है.
संपादकीय में लिखा गया है, ‘डर इस बात का है कि केजरीवाल अपने मुफ्त की सौगात के एजेंडा को आगे बढाएंगे और टकराव की राजनीति करेंगे. दूसरे दल भी इसका पालन करेंगे और इस मॉडल को अपनाएंगे. भाजपा के विरोध की रणनीति को अपनाते हुए उनको हर चीज के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराने में सहूलियत आएगी.’
इसमें लिखा गया है, ‘इस तरह दबाव बनाकर ये ताकतें केंद्र को भी लोक लुभावने कदम उठाने को बाध्य करेंगी. अगर ऐसा होता है तो यह सरकार के विकास एजेंडा और देश हित के लिए खतरनाक होगा.’ इसमें आगे दावा किया गया है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि आप और इस तरह के दलों द्वारा बढाई जा रही मुफ्त सौगात की राजनीति से ‘विकास दर बाधित होने की आशंका’ है.