”जाको राखे साईंयां मार सके ना कोई”

जयपुर : ‘जाको राखे साईंयां मार सके ना कोई’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए राजस्थान के नुमानगढ सूरतगढ रेलवे स्टेशन के बीच आज चलती ट्रेन के शौचालय में महिला का प्रसव होने से नवजात पटरियों पर गिर जाने के बावजूद सुरक्षित बच गया. राजकीय रेलवे पुलिस (हनुमानगढ) के एक अधिकारी ने बताया कि कालका-बाडमेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:32 PM

जयपुर : ‘जाको राखे साईंयां मार सके ना कोई’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए राजस्थान के नुमानगढ सूरतगढ रेलवे स्टेशन के बीच आज चलती ट्रेन के शौचालय में महिला का प्रसव होने से नवजात पटरियों पर गिर जाने के बावजूद सुरक्षित बच गया.

राजकीय रेलवे पुलिस (हनुमानगढ) के एक अधिकारी ने बताया कि कालका-बाडमेर सवारी गाडी में सवार बाइस वर्षीया महिला अपने पति और मां के साथ हनुमानगढ आ रही थी.

हनुमानगढ से करीब तेरह किलोमीटर पहले महिला प्रसव पीडा होने पर शौचालय गयी जहां उसने नवजात को जन्म दे दिया और नवजात पटरियों पर गिर गया. उन्होंने बताया कि काफी देर तक महिला के शौचालय से नहीं आने पर उसकी मां ने शौचालय का दरवाजा खोलने पर महिला को अचेत देखकर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की सूचना पर चिकित्सक का दल मौके पर पहुंचा. इसी दौरान रेल पटरियों की जांच करने वाले रेलकर्मी ने स्टेशन मास्टर को ट्रेक पर नवजात पडा होने की सूचना दी. राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे की मदद से नवजात और महिला को हनुमानगढ के अस्पताल पहुंचाया जहां नवजात और महिला का स्वास्थ्य सामान्य है. पुलिस ने जांच के बाद नवजात को महिला को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version