रामविलास पासवान को फिर से लोजपा का अध्यक्ष चुना गया

नयी दिल्ली : रामविलास पासवान को आज सर्वसम्मति से पांच वर्षों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक हुई जहां केंद्रीय मंत्री पासवान (68) को इसका अध्यक्ष चुन लिया गया. लोजपा भाजपा की सहयोगी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 2:58 AM

नयी दिल्ली : रामविलास पासवान को आज सर्वसम्मति से पांच वर्षों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया. पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक हुई जहां केंद्रीय मंत्री पासवान (68) को इसका अध्यक्ष चुन लिया गया.

लोजपा भाजपा की सहयोगी है और लोकसभा में इसके छह सांसद हैं लेकिन कोई विधायक नहीं है. पार्टी का दलितों के बीच बडा जनाधार है. राजनीतिक हवा भांपने के माहिर खिलाडी माने जाने वाले पासवान पार्टी के गठन के समय से ही इसके अध्यक्ष हैं.

कांग्रेस की तरफ से अनदेखी के बावजूद उन्होंने पार्टी का मुखर समर्थन किया लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के शिविर में आ गए और बिहार में नरेन्द्र मोदी की लहर पर सवार होकर अपनी पार्टी के लिए सबसे ज्यादा सीटें जीतीं.

Next Article

Exit mobile version