मध्य प्रदेश: बस खाई में गिरी, 10 की मौत, 40 घायल

झाबुआ (मध्य प्रदेश) : पडोस के धार जिले में एक निजी बस के मछलिया घाट में गहरी घाटी में गिर जाने के कारण आज रात कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि यह बस इंदौर से राजस्थान में गलियाकोट जा रही थी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 3:20 AM

झाबुआ (मध्य प्रदेश) : पडोस के धार जिले में एक निजी बस के मछलिया घाट में गहरी घाटी में गिर जाने के कारण आज रात कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि यह बस इंदौर से राजस्थान में गलियाकोट जा रही थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ.

यह बस जब मछलिया घाट से गुजर रही थी उसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह गहरी घाटी में जा गिरी. उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये. बचाव अभियान जारी है. धार एवं झाबुआ जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.

झाबुआ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आर जी कौशल ने बताया कि यहां अभी तक छह शव लाए जा चुके हैं और हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version