शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार
जबलपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि उनकी विश्वसनीय कम है और इसलिए वह अपने आरोपों को विश्वस्त बनाने के लिए राज्य के सारे कांग्रेसी नेताओं को ले आए. चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दिग्विजय की विश्वसनीयता कम है […]
जबलपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि उनकी विश्वसनीय कम है और इसलिए वह अपने आरोपों को विश्वस्त बनाने के लिए राज्य के सारे कांग्रेसी नेताओं को ले आए.
चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दिग्विजय की विश्वसनीयता कम है और इसलिए वह इतने सारे कांग्रेस नेताओं को ले आए.’ मुख्यमंत्री कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों का जवाब दे रहे थे, जिसमें राज्य में 2013 में हुए व्यापमं घोटाले के सबूतों के साथ कथित तौर पर छेडछाड करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, ‘हम एक के बाद एक चुनाव जीत रहे हैं और लगातार लोगों का विश्वास जीत रहे हैं.’ हम अथक रूप से लोगों की सेवा कर रहे हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राजा और महाराजाओं को यह हजम नहीं हो रहा है कि साधारण व्यक्ति कई सालों से राज्य का मुख्यमंत्री बना हुआ है और इसलिए वह लोगों के दिमाग में शक पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.’
गौरतलब है कि आज दिन में, कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले को लेकर चौहान पर हमला बोला था और आरोप लगाया था कि कंप्यूटर से जब्त की गई मूल एक्सेल शीट के साथ उनको और उनके परिवार को बचाने के लिए छेडछाड की गई है और उनका इस्तीफा मांगा था.