चंडीगढ़ : पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में आज पांच भारतीय जवानों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि इस तरह के हमले कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है.
अकाली दल प्रमुख बादल ने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तानी सैनिक कैसे बार बार हमारी सीमा में घुसकर हमारे सैनिकों पर हमला कर रहे हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार पर देश की सरहदों की रक्षा के अपने प्राथमिक कर्तव्य को पूरा नहीं करके देश का मजाक बनाने का आरोप लगाया.