महाराष्ट्र में लेफ्ट नेता गोविंद पानसरे और उनकी पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली
नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में लेफ्ट के बड़े नेता और समाजसेवी गोविंद पानसरे और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारी जिसके बाद वे वहीं गिर पड़े. अपराधी हमला करने के बाद फरार हो गये. घायल दंपति को फौरन इलाज के लिए […]
नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में लेफ्ट के बड़े नेता और समाजसेवी गोविंद पानसरे और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारी जिसके बाद वे वहीं गिर पड़े. अपराधी हमला करने के बाद फरार हो गये.
घायल दंपति को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस दस टीमें बनाकर मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि पानसरे हाल के दिनों में टोल मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे थे. संदेह जताया जा रहा है कि उनपर हमले का यह एक कारण हो सकता है.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में वामपंथी नेता गोविंद पानसरे सोमवार सुबह अपनी पत्नी उमा पानसरे के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. उसी वक्त मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उनपर गोलियां चला दी. इस हमले में पानसरे और उनकी पत्नी को तीन गोलियां लगी.
फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.