व्यापमं घोटाला : चौहान ने कहा, मैं कांग्रेस की आंखों में चुभता रहता हूं

जबलपुर : व्यापमं घोटाले के संबंध में कांग्रेस के आरोपों का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. यह विपक्षी पार्टी के द्वारा लगाया गया पहला आरोप नहीं है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 1:05 PM

जबलपुर : व्यापमं घोटाले के संबंध में कांग्रेस के आरोपों का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. यह विपक्षी पार्टी के द्वारा लगाया गया पहला आरोप नहीं है और आगे भी इस तरह के आरोप लगते रहेंगे.

एक साधारण परिवार के व्यक्ति को कांग्रेस सीएम के रूप में नहीं देख पा रही है. मैं उनके आंखों में चुभते रहता हूं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर व्यापमं घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाया था.

शिवराज सिंह चौहान ने इस आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी विश्वसनीय कम है और इसलिए वह अपने आरोपों को विश्वस्त बनाने के लिए राज्य के सारे कांग्रेसी नेताओं को ले आए. हम एक के बाद एक चुनाव जीत रहे हैं और लगातार लोगों का विश्वास जीत रहे हैं. हम अथक रूप से लोगों की सेवा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजा और महराजाओं को यह हजम नहीं हो रहा है कि साधारण व्यक्ति कई सालों से राज्य का मुख्यमंत्री बना हुआ है और इसलिए वह लोगों के दिमाग में शक पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version