18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू का कहर जारी, संदिग्ध लक्षणों वाले चार और मरीजों की मौत

इंदौर: पिछले 24 घंटो में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाले 4 मरीजों की स्थानीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में इलाज के दौरान मौत हो गयी. यहां नये साल में एच1एन1 वायरस के संक्रमण से दम तोडने वाले मरीजों की तादाद बढकर 39 पर पहुंच गयी. शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा […]

इंदौर: पिछले 24 घंटो में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाले 4 मरीजों की स्थानीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में इलाज के दौरान मौत हो गयी. यहां नये साल में एच1एन1 वायरस के संक्रमण से दम तोडने वाले मरीजों की तादाद बढकर 39 पर पहुंच गयी.

शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ संजय दीक्षित ने बताया कि स्थानीय निवासी 80 वर्षीय महिला, खरगौन की 45 वर्षीय महिला, हरदा की 22 वर्षीय महिला और 38 वर्षीय महिला मरीज को गंभीर हालत में कल रात यहां स्थानीय एमवायएच में भर्ती कराया गया था. इनमें से दो मरीजों की कल रात और दो की आज सुबह मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि एक जनवरी से नये साल में यहां 65 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इनमें से 39 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इनमें पिछले 24 घंटों में एमवायएच में मरने वाली स्वाइन फ्लू के संदिग्ध लक्षणों वाली चार महिला मरीज शामिल नहीं हैं क्योंकि इनके स्वाब के नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से फिलहाल हासिल नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें