नयी दिल्ली: सरकार दो जुलाई से शुरु हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, प्रक्रियाओं और बरते जाने वाले एहतियातों के बारे में एक समन्वित मल्टी मीडिया प्रचार की तैयारी कर रही है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय में सचिव बिमल जुल्का ने संचार रणनीति का खाका बनाने के लिए आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने यात्रा के लिए एक प्रभावी जागरुकता लागू करने के उपायों पर चर्चा की.यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि यात्रा के बारे में जागरुकता बढाने के लिए मीडिया के अभियान की भूमिका पर चर्चा की गई. श्री अमरनाथजी श्रइन बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार गुप्ता भी बैठक के दौरान मौजूद थे.