केंद्र अमरनाथ यात्रा के लिए बना रहा है मल्टीमीडिया प्रचार की योजना

नयी दिल्ली: सरकार दो जुलाई से शुरु हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, प्रक्रियाओं और बरते जाने वाले एहतियातों के बारे में एक समन्वित मल्टी मीडिया प्रचार की तैयारी कर रही है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय में सचिव बिमल जुल्का ने संचार रणनीति का खाका बनाने के लिए आज वरिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:39 PM

नयी दिल्ली: सरकार दो जुलाई से शुरु हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, प्रक्रियाओं और बरते जाने वाले एहतियातों के बारे में एक समन्वित मल्टी मीडिया प्रचार की तैयारी कर रही है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय में सचिव बिमल जुल्का ने संचार रणनीति का खाका बनाने के लिए आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने यात्रा के लिए एक प्रभावी जागरुकता लागू करने के उपायों पर चर्चा की.यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि यात्रा के बारे में जागरुकता बढाने के लिए मीडिया के अभियान की भूमिका पर चर्चा की गई. श्री अमरनाथजी श्रइन बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार गुप्ता भी बैठक के दौरान मौजूद थे.

यह फैसला किया गया कि स्वास्थ्य हिदायतें 15 जून से 29 अगस्त के बीच जारी की जाएंगी. पिछले साल दूरदर्शन और आकाशवाणी ने यात्रा के लिए एक प्रभावी मीडिया अभियान शुरु किया था. इस यात्रा के लिए अनिवार्य पंजीकरण एक मार्च से जम्मू कश्मीर बैंक, पीएनबी बैंक यस बैंक की चुनिंदा शाखाओं के मार्फत शुरु होगा.

Next Article

Exit mobile version