माओवादी एरिया कमांडर सहित छह गिरफ्तार
पटना: बिहार के अरवल जिला में विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सोन-पुनपुन एरिया कमेटी के स्वयंभू एरिया कमांडर सहित सात माओवादियों को आज पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सुशील एम खोपडे ने बताया कि गिरफ्तार स्वयंभू भाकपा माओवादी एरिया कमांडर का नाम गणोश साव है जिसकी पुलिस […]
पटना: बिहार के अरवल जिला में विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सोन-पुनपुन एरिया कमेटी के स्वयंभू एरिया कमांडर सहित सात माओवादियों को आज पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सुशील एम खोपडे ने बताया कि गिरफ्तार स्वयंभू भाकपा माओवादी एरिया कमांडर का नाम गणोश साव है जिसकी पुलिस को पटना, जहानाबाद और औरंगाबाद जिला पुलिस को कई नक्सली वारदातों में पूर्व से तलाश थी.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साव और उसके सहयोगियों के पास से पुलिस ने एक कारबाईन, तीन पिस्टल, कई कारतूस, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नक्सली साहित्य बरामद किया है.
सुशील ने बताया कि गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र निवासी साव इन दिनों अवरल और जहानाबाद जिलों में नई टीम तैयार कर रहा था. दो दिनों पूर्व उसने लेवी की मांग नहीं पूरी होने पर अवरल जिला में सडक निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर कई वाहनों, उपकरणों में आग लगा दी थी.
इस बीच, गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया थाना अंतर्गत चकरबंधा जंगल के डुमरी नाला के समीप से आज शाम माओवादियों के गुप्त ठिकानों से सीआरपीएफ की 159 बटालियन, कोबरा बटालियन और जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग वजन के 109 केन बम तथा तीन हैंड ग्रेनेड तथा पुलिस से पूर्व में लूटे गये दो वायरलेस सेट, 3.15 बोर के तीन राइफल और दो दोनाली बंदूक, तीन पेटी विस्फोटक सामग्री और चार पैकेट अमोनियम नाइट्रेट बरामद किए हैं. सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट धीरज कुमार ने बताया कि बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है.