Loading election data...

बच्चे को दूध नहीं पिलाने देने के मामले में कडी कार्रवाई होगी : सरकार

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आज कहा कि वह उस मामले में कडी कार्रवाई करेगी जिसमें एक महिला श्रमिक के छह महीने के बच्चे की इसलिए मौत हो गई क्योंकि साइट इंजीनियर ने उसे कथित तौर पर बच्चे को दूध पिलाने की अनुमति नहीं दी थी. उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने आज पीटीआई-भाषा से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:11 AM

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आज कहा कि वह उस मामले में कडी कार्रवाई करेगी जिसमें एक महिला श्रमिक के छह महीने के बच्चे की इसलिए मौत हो गई क्योंकि साइट इंजीनियर ने उसे कथित तौर पर बच्चे को दूध पिलाने की अनुमति नहीं दी थी. उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने आज पीटीआई-भाषा से कहा कि दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व में इंस्पेक्टर ए राम रेड्डी ने कहा था कि यद्यपि घटना सात फरवरी को हटनूर में हुई, लेकिन यह रविवार को प्रकाश में आई. इस पर पुलिस ने निर्माण कंपनी के साइट इंजीनियर के खिलाफ भादंसं की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोप है कि महबूबनगर निवासी महिला को लगभग दो घंटे तक उसके बच्चे को दूध पिलाने की अनुमति नहीं दी गई जिससे बच्चे की मौत हो गई. महिला निर्माण स्थल के नजदीक रहती थी.

Next Article

Exit mobile version