मुख्यमंत्री ने नाइटलाइफ प्रस्ताव को मंजूरी दी : आदित्य ठाकरे
मुम्बई: शिवसेना की युवा शाखा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने आज कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भोजनालयों, थियेटर आदि को महानगर में रात भर खुले रखने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ठाकरे ने आज शाम ट्विट किया, ‘‘मुख्यमंत्री ने नाइटलाइफ के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और […]
मुम्बई: शिवसेना की युवा शाखा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने आज कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भोजनालयों, थियेटर आदि को महानगर में रात भर खुले रखने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ठाकरे ने आज शाम ट्विट किया, ‘‘मुख्यमंत्री ने नाइटलाइफ के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और मुझे आश्वासन दिया है कि मार्च..अगस्त सत्र (राज्य विधानसभा का) के दौरान कानूनों में आवश्यक संशोधन कर दिया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि कल उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी.
वृहद् मुंबई नगर निगम (शिवसेना और भाजपा नियंत्रित) ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव पारित किया था और इसे राज्य सरकार को अग्रसारित कर दिया गया क्योंकि कुछ नियमों में संशोधन किए जाने की जरुरत है. एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा, ‘‘दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम और पुलिस अधिनियम में बदलाव की जरुरत है जिसे या तो बजट सत्र अथवा मॉनसून सत्र में पेश किया जाएगा.’’ प्रस्ताव के मुताबिक भोजनालय, कैफे, मॉल, थियेटर, दवा की दुकानें और दूध की दुकानें गैर आवासीय इलाकों में रात डेढ बजे के बजाए रात भर खुली रह सकती हैं. इससे महानगर में ‘‘जीवंत नाइटलाइफ’’ साकार हो सकेगा.