चुनी गयी भारतीय छात्र मंगल पर जाने को लेकन विश्वास से लबरेज

कोयंबटूर: वर्ष 2024 की मंगल ग्रह यात्रा के लिए चुने गए 100 आवदेकों में तीन भारतीयों में से एक 19 साल की एक अभियांत्रिकी विद्यार्थी लाल ग्रह पर जाने को लेकर विश्वास से लबरेज है. यहां अमृता विश्वविद्यालय परिसर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रही श्रद्धा प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ढाई लाख आवेदकों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:29 AM

कोयंबटूर: वर्ष 2024 की मंगल ग्रह यात्रा के लिए चुने गए 100 आवदेकों में तीन भारतीयों में से एक 19 साल की एक अभियांत्रिकी विद्यार्थी लाल ग्रह पर जाने को लेकर विश्वास से लबरेज है.

यहां अमृता विश्वविद्यालय परिसर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रही श्रद्धा प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ढाई लाख आवेदकों के बीच से चुने जाने पर मैं गर्व और खुशी महसूस करती हूं. मेरे चयन के बारे में सुनकर मेरे माता-पिता भी खुश हैं. ’’ उसने कहा कि हालांकि शुरु में उसके माता-पिता जोखिम पूर्ण गतिविधियां को लेकर अनिच्छुक थे लेकिन प्रक्रिया देखने के बाद वे अब खुश हैं. श्रद्धा, (यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा से कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट कर रहे) 29 वर्षीय तरणजीत भाटिया और दुबई की रितिका सिंह (29) 100 लोगों की सूची में हैं. नीदरलैंड्स की अलाभकारी संगठन मार्स वन की यह सूची कल सार्वजनिक हुई. उसका लक्ष्य मंगल पर मानव बस्ती बसाना है.

Next Article

Exit mobile version