17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा प्रणाली का विकास हमारे ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के केंद्र में : मोदी

बेंगलुरु : एशिया का सबसे भव्य हवाई शो ‘एयरो इंडिया’ बुधवार को येलहांका एयरफोर्स बेस पर शुरू हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. पांच दिन के दसवें अंतरराष्ट्रीय शो के दौरान दुनिया भर के विमान और हथियार निर्माता ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा बनने की कोशिश की जायेगी. शो के उद्घाटन के बाद […]

बेंगलुरु : एशिया का सबसे भव्य हवाई शो ‘एयरो इंडिया’ बुधवार को येलहांका एयरफोर्स बेस पर शुरू हुआ जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. पांच दिन के दसवें अंतरराष्ट्रीय शो के दौरान दुनिया भर के विमान और हथियार निर्माता ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा बनने की कोशिश की जायेगी.

शो के उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि एयरों शो के दसवें संस्करण में हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. यह कोई ट्रेड फेयर नहीं है, यह हमारे देश के आत्मविश्वास को वैश्विक स्तर पर दर्शाता है.

एयरो इंडिया का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमें अपनी रक्षा तैयारियों में सुधार की जरुरत है. अगर अगले पांच साल में घरेलू खरीद 40 फीसदी से 70 फीसदी हो जाती है तो रक्षा उत्पादन दोगुना हो जाएगा. रक्षा प्रणाली का विकास हमारे ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के केंद्र में है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी कर प्रणाली आयात की तुलना में घरेलू विनिर्माताओं के खिलाफ भेदभाव न करे. हम ऐसा उद्योग जगत बनाएंगे जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और विदेशी कंपनियों सबके लिए स्थान हो. मोदी ने कहा कि विदेशी कंपनियों को विक्रेताओं की भूमिका से परिवर्तित हो कर रणनीतिक भागीदार बनना चाहिए.

खास बातें

अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस, इस्राइल, जर्मनी की दर्जनों कंपनियां भाग लेंगी

एचडी देवेगौड़ा के बाद शो का उदघाटन करनेवाले दूसरे पीएम होंगे मोदी

33 देशों की 300 कंपनियां भाग लेंगी

54 मंत्रिमंडल स्तरीय एवं अन्य उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे

इटली की कंपनी फिनमेकेनिका भी शो में शामिल होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें