नौका मुद्दे पर तट रक्षक अधिकारी के दावे पर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी नौका मुद्दे पर तट रक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के सरकार के रुख के विपरीत आए कथित बयान के बाद कांग्रेस ने आज रक्षा मंत्री से इस बारे में आत्मनिरीक्षण करने को कहा कि नौका को उडाना बडा पाप था या देश से झूठ बोलना. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 3:51 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी नौका मुद्दे पर तट रक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के सरकार के रुख के विपरीत आए कथित बयान के बाद कांग्रेस ने आज रक्षा मंत्री से इस बारे में आत्मनिरीक्षण करने को कहा कि नौका को उडाना बडा पाप था या देश से झूठ बोलना. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘रक्षा मंत्री क्या नौका को उडाना बडा पाप था या देश से झूठ बोलना.

अगर वे वास्तव में आतंकवादी थे तो उन्हें उडाने के लिए शर्मिन्दा क्यों होना चाहिए.’ तिवारी की यह टिप्पणी उन मीडिया खबरों के मद्देनजर आयी है जिसमें भारतीय तट रक्षक के एक उप महानिरीक्षक ने कथित रूप से कहा है कि वह तट रक्षक थी ,जिसने 31 दिसम्बर 2014 की रात पाकिस्तानी नौका को उडाया था.

यह बात सरकार के उस रुख के विपरीत है कि विस्फोट के लिए चालक दल के सदस्य जिम्मेदार थे. अब तक रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्री और तट रक्षक यह कहते रहे हैं कि 31 दिसंबर की रात को गुजरात में पोरबंदर तट से करीब 365 किलोमीटर दूर भारतीय तटरक्षक जहाज द्वारा पीछा किये जाने के बाद यह नौका के चालक दल के सदस्य थे, जिन्होंने नौका में आग लगा दी थी या जो विस्फोट के लिए जिम्मेदार थे, जिसके कारण नौका नष्ट हुई थी.

Next Article

Exit mobile version