यशवंत ने दिया विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस
नयी दिल्ली: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान के खिलाफ भाजपा ने आज लोकसभा में विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को बताया कि उन्हें भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की ओर से उक्त मामले में […]
नयी दिल्ली: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बयान के खिलाफ भाजपा ने आज लोकसभा में विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को बताया कि उन्हें भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की ओर से उक्त मामले में विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस प्राप्त हुआ है.
नोटिस में कहा गया है कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मुद्दे पर सदन में विरोधाभासी बयान देकर सदन को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है.
अध्यक्ष ने कहा कि यह नोटिस उनके विचाराधीन है.इससे पूर्व , सिन्हा ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि रक्षा मंत्री का बयान हास्यास्पद है जो रक्षा मंत्रालय के पूर्व में दिये गए बयान से पूरी तरह से अलग है. उधर , लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषता स्वराज ने भी रक्षा मंत्री से मांग की कि वे देश से माफी मांगे.यशवंत सिन्हा ने कल कहा था कि हम एंटनी के उस बयान पर गहरा ऐतराज व्यक्त करते हैं कि पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने भारी हथियारों से लैस 20 आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा था कि, ‘‘ यहां बैठे बैठे कैसे देख लिया कि वे आतंकवादी थे. आपकी(रक्षा मंत्री)बड़ी पैनी नजर है. हम रक्षा मंत्री की इस शब्दावली पर गहरा ऐतराज व्यक्त करते हैं. अभी भी भारत सरकार पाकिस्तान को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है. यह अत्यंत निंदनीय है.’’