नयी दिल्ली: आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवालकीकरीबी संतोष कोली का निधन हो गया है. संतोष कोली आप की सक्रिय सदस्य थी. कोली को एक तेज रफ्तार की कार ने टक्कर मार दी थी. घटना दिल्ली के कौशांबी इलाके में घटी थी.
कोली दिल्ली से चुनाव भी लड़ने वाली थीं. आप पार्टी ने आरोप लगाया था कि चुनावी रंजिश में उन पर हमला हुआ. बीती रात को संतोष कोली की हालत बिगड़ गई थी. कल शाम को उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. गौरतलब है कि एक महीने पहले से वो अस्पताल में भर्ती थी. गुड़गांव के फोर्टीस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ब्रेन हैमरेज के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई. उनको नहीं बचाया जा सका.