नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में 15 वर्ष के अंतराल पर सत्ता में लौटने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी ‘जल्दी ही’ मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी.
पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर भाजपा संसदीय बोर्ड निर्णय लेगी. गडकरी ने बताया, ‘‘हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला जल्दी से जल्दी करना चाहते हैं. इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड लेगी.’’पूछने पर कि क्या पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन शीर्ष पद के उम्मीदवार हो सकते हैं गडकरी ने कहा कि अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
गडकरी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इस पर सलाह प्रक्रिया जारी है. मैं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी सलाह कर रहा हूं.’’पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाने वाले वर्धन इस दौड़ में सबसे आगे हैं क्योंकि अपनी साफ छवि के कारण उनकी स्वीकार्यता ज्यादा होगी.प्रतिक्रिया पूछने पर वर्धन ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और उन्हें ऐसे किसी कदम के बारे में सूचना नहीं है. इस संबंध में पूछने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि पार्टी ‘उचित समय’ पर निर्णय लेगी.