13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू का कहर जारी, मरने वालों की संख्‍या 663 हुई

नयी दिल्ली : पूरे देश में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. अबतक इससे 663 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि देश में दवा की कोई कमी नहीं है. महाराष्‍ट्र में 39 नये मरीज मिलने के बाद यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं स्वाइन […]

नयी दिल्ली : पूरे देश में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. अबतक इससे 663 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि देश में दवा की कोई कमी नहीं है. महाराष्‍ट्र में 39 नये मरीज मिलने के बाद यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं स्वाइन फ्लू से पंजाब में बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है, जबकि हरियाणा में इस संक्रमण की वजह से दो और मौतें हुईं हैं और यहां कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

पंजाब के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के निगरानी अधिकारी दीपक भाटिया ने बताया कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में एच1एन1 संक्रमण से अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें अमृतसर जिले में हुई हैं.

अधिकारी ने बताया कि राज्य के स्वाइन फ्लू के 165 से ज्यादा संदिग्ध रोगियों में से जांच में 71 एच1एन1 संक्र्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं. हरियाणा की अतिरिक्त महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवा) डॉ कमला सिंह ने बताया कि हरियाणा में स्वाइन फ्लू से इस साल अब तक 17 लोगों की जानें जा चुकी हैं और इस बीमारी से पीडितों की संख्या 116 पहुंच गई है.

भाटिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वाइन फ्लू के संबंध में राज्यों को जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों से कहा गया है कि लोगों की गहन जांच करें और ऐसे लोगों को अलग से श्रेणीबद्ध करें जिनमें इसके लक्षण पाए गए हैं. भाटिया ने बताया कि निजी और सरकारी दोनों तरह के विद्यालयों को परामर्श जारी किया गया है कि जिन छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें उन्हें पांच दिन की छुट्टी पर भेज दिया जाए.

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के लिए जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, सभी कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों की रोजाना के आधार पर जांच की जा रही है. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और अस्पतालों में सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

वहीं राजस्थान और यूपी में भी स्वाइन फ्लू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें